ABOUT MANAGER
आप लोगों के सहयोग एवं प्रोत्साहन से पूज्यनीय पिता स्व0 जागेश्वर प्रसाद (बाबूजी) समाजसेवी, गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा के समर्थक तथा समाज के सजग प्रहरी की स्मृति में इस विद्यालय की नींव रखी। बाबू जी के सपनों को साकार करते हुए एवं उनके निर्देशानुसार यह विद्यालय बच्चों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
ABOUT PRINCIPAL
बाबू जागेश्वर प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज, सरवती नगर, जीटी रोड - तेराजाकेट, कन्नौज (उ0प्र0) एक मान्यता प्राप्त विद्यालय है। विद्यालय का शैक्षिक स्तर उच्चकोटि का है। विद्यालय की प्रबंध समिति ने क्षेत्र के गरीब किसानों के बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस विद्यालय का निर्माण कराया है। कुशल प्रबंधन व अनुशासन के साथ संस्था नये आयाम स्थापित कर रही है। विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षण कार्य के लिए योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है। विद्यालय में जीवनोपयोगी व रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश निर्देश का पालन करते हुए छात्र/छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है। शिष्टाचार, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति तथा शारीरिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रतिमाह आन्तरिक परीक्षा का आयोजन करके कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षाफल सदैव उत्तम रहता है। वृक्षारोपण, जलसंरक्षण, सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य और सेवा के सम्बन्ध में समय समय पर छात्र/छात्राओं को जानकारियाँ प्रदान की जाती हैं। विद्यालय सुन्दर एवं स्वच्छ वातावरण में स्थापित है। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा अनुशासन व शिक्षण कार्यों का पुनरीक्षण किया जाता है। निर्धन छात्र/छात्राओं को फीस में विशेष छूट प्रदान की जाती है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। छात्र/छात्राओं की सुविधाओं के लिए विद्यालय लगातार प्रयासरत है और अपने प्रस्तावित लक्ष्य की ओर अग्रसर है।